Five Year Plan in India in Hindi (1-13 पंचवर्षीय योजना भारत, Panchvarshiya Yojana in Hindi, Panchvarshiya Yojana, पंचवर्षीय योजना, Panchvarshiya Yojana Notes in Hindi)
Economics GK के इस अंक में Five Year Plan के सभी अति महत्वपर्ण प्रश्नों को शामिल करने की पूरी कोशिश की गई है। जिससे परीक्षार्थियों को परेशान ना होना पड़े, उन्हें सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर एक स्थान पर ही मिल सकें। उम्मीद करता हूँ कि परीक्षार्थियों को Economics में सर्वाधिक अंक लाने में पूरी मदद मिलेगी।

- Read Also : List of Latest Appointment in India 2022
Table of Content
- 1st Five Year Plan (प्रथम पंचवर्षीय योजना)
- 2nd Five Year Plan (द्वितीय पंचवर्षीय योजना)
- 3rd Five Year Plan (तीसरी पंचवर्षीय योजना)
- 3 Year Plan (तीन वार्षिक योजना)
- 4th Five Year Plan (चौथी पंचवर्षीय योजना)
- 5th Five Year Plan (पांचवी पंचवर्षीय योजना)
- Continuous Planning अनवरत योजना
- 6th Five Year Plan (छठी पंचवर्षीय योजना)
- 7th Five Year Plan (सातवीं पंचवर्षीय योजना)
- Year Plans (वार्षिक योजना)
- 8th Five Year Plan (आठवीं पंचवर्षीय योजना)
- 9th Five Year Plan (9 वी पंचवर्षीय योजना)
- 10th Five Year Plan ( दसवीं पंचवर्षीय योजना)
- 11th Five Year Plan (ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना)
- 12th Five Year Plan (12वीं पंचवर्षीय योजना)
- 13th Five Year Plan (13वीं पंचवर्षीय योजना)
- FAQ’s – Five Year Plan in India (प्रश्नोत्तरी)
Five Year Plan in India in Hindi
- पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा भारत में गठित राष्ट्रीय नियोजन समिति की अध्यक्षता की गई थी।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में इस राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन हुआ था।
- सुभाष चंद्र बोस ने इस महत्वपूर्ण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी।
- इस गठित आर्थिक नियोजन समिति के निर्धारित लक्ष्य थे – सहकारी कृषि को प्रोत्साहन देना, उद्योगों का विकास करना, मिश्रित अर्थव्यवस्था तथा कृषि ऋणों की उपलब्धता।
> 1st Five Year Plan (प्रथम पंचवर्षीय योजना)
(1951 से 1956) : प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष 1951 से वर्ष 1956 तक चली।
डोमर संवृद्धि मॉडल इस प्रथम पंचवर्षीय योजना का आधार था।
इस पहली पंचवर्षीय योजना का शुभारम्भ 1अप्रैल 1951 से प्रारंभ हुआ। इस योजना के तहत कृषि तथा सिंचाई को प्राथमिकता दी गई।
प्रथम पंचवर्षीय योजना के दौरान ही सामुदायिक विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय प्रसार सेवा का सूत्रपात्र हुआ।
इस पंचवर्षीय योजना के दौरान ही महत्वपूर्ण दामोदर घाटी, भाखड़ा नांगल बांध एवं हीराकुंड परियोजनाओं का भी शुभारम्भ हुआ।
> 2nd Five Year Plan (द्वितीय पंचवर्षीय योजना)
(1956 – 1961) : पी सी महालनोविस मॉडल पर आधारित द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रधान लक्ष्य “तीव्र औद्योगिकरण, भारी व आधारभूत उद्योग” था।
अतः इस लक्ष्य को पाने के लिए राउरकेला (उड़ीसा), भिलाई (छत्तीसगढ़), दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में स्पात संयंत्रों की स्थापना का सूत्रपात्र हुआ।
इसी योजना के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री एवं चितरंजन लोकोमोटिव का भी सूत्रपात्र (स्थापना) किया गया।
> 3rd Five Year Plan (तीसरी पंचवर्षीय योजना)
(1961 – 1966) : इस योजना का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भारत को “आत्मनिर्भर व स्वतः स्फूर्तिवान” बनाना था।
आधारभूत उद्योगों का प्रसार करना भी तीसरी पंचवर्षीय योजना का महत्वपूर्ण लक्ष्य था।
रुपए का पहली बार अवमूल्यन भी तीसरी पंचवर्षीय योजना में ही हुआ था।
अतः इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए रूस के सहयोग के माध्यम से बोकारो (झारखंड) में बोकारो आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑफ इंडिया (IDBI), यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) का सूत्रपात्र (स्थापना) हुआ।
तीसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान ही कृषि कीमत आयोग (APC) तथा भारतीय खाद्य निगम (FCI) का सूत्रपात्र हुआ। पहली, दूसरी व तीसरी पंचवर्षीय योजना के लिए सरकार ने ‘ट्रिकल – डाउन’ थ्योरी का प्रयोग किया था।
> 3 Year Plan (तीन वार्षिक योजना)
(1966 – 1969) : तीन वार्षिक योजना को योजना अवकाश भी कहा जाता है। 1969 में तीन वार्षिक योजना के अंतर्गत ‘लीड बैंक योजना’ की शुरुआत नारीमन समिति की सिफारिश के आधार पर की गई।
खाद्यान्न की कमी और कृषि संकट को रोकने के लिए 3 वर्ष की योजनाओं के समय कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया। एक नई कृषि नीति को तीन वार्षिक योजनाओं के दौरान अपनाई गई।
कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गए। ये महत्वपूर्ण कदम थे – बड़े पैमाने पर बीजों का वितरण, गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण, सिंचाई, भू संरक्षण आदि। 1966 – 67 में तीन वार्षिक योजना के समय हरित क्रांति का शुभारम्भ हुआ।
> 4th Five Year Plan (चौथी पंचवर्षीय योजना)
(1969 – 1974) : इस योजना का केंद्र बिंदु ‘स्थिरता के साथ आर्थिक विकास तथा आत्मनिर्भरता की अधिकाधिक प्राप्ति” था। इसके साथ ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य ‘स्व संपोषित विकास’ भी था।
1969 में चौथी पंचवर्षीय योजना के समय 14 वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण का कार्य किया गया।
1974 में भूमिगत नाभिकीय परीक्षण (स्माइलिंग बुद्धा) भारत द्वारा किया गया।
डी आर गाडगिल मॉडल पर चौथी तैयार की गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत में ‘गरीबी उन्मूलन’ के लिए ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया। इस चौथी पंचवर्षीय योजना के समय ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को पुरे देश में लागू किया गया।
चौथी पंचवर्षीय योजना के समय ही 1973 – 74 में सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लियोंटिफ के आगत – निर्गत मॉडल को भारत में चौथी पंचवर्षीय योजना से लागू किया गया।
> 5th Five Year Plan (पांचवी पंचवर्षीय योजना)
(1974 – 1979) : डी पी धर मॉडल पर तैयार इस योजना का मूल लक्ष्य “गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता” प्राप्त करना निर्धारित किया गया था।
पांचवी पंचवर्षीय योजना के समय ही 1974 में न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसी योजना के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना 1975 में की गई।
वर्ष 1977 – 1978 में खाद के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरुआत इसी योजना के दौरान हुई। वर्ष 1977 – 1978 में अंत्योदय योजना का आरंभ केंद्र सरकार द्वारा हुआ।
(1978 – 1980) : 1 वर्ष पहले 1978 में पांचवी पंचवर्षीय योजना समाप्त होने के बाद जनता सरकार द्वारा एक नई योजना प्रस्तुत की गई है।
यह 1 अप्रैल 1978 से शुरू हुई और यह अनवरत योजना के नाम से जानी जाती है। 1979 में अनवरत योजना के दौरान ग्रामीण युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम (ट्राइसेम) प्रारम्भ किया गया।
1994 में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में ट्राइसेम को मिला दिया गया। गाँधीवादी नीति का प्रयोग अनवरत योजना के समय किया गया था।
> 6th Five Year Plan (छठी पंचवर्षीय योजना)
(1980 से 1985) : ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन कार्यक्रम छठी पंचवर्षीय योजना में ही लागू हुए।
योजना आयोग द्वारा गरीबी निर्देशांक परिभाषित किया गया। अर्थात ग्रामीण क्षेत्र में 2400 कैलोरी तथा शहरी क्षेत्र में 2100 कैलोरी प्रतिदिन उपभोग गरीबी रेखा के रूप में परिभाषित किया गया।
ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन कार्यक्रम : IRDP, NERP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP
छठी पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य थे – राष्ट्रीय आय में वृद्धि, प्रौद्योगिकी का आधुनिकीकरण, गरीबी एवं बेरोजगारी में लगातार कमी करना, परिवार नियोजन के जरिए जनसंख्या पर नियंत्रण।
छठी पंचवर्षीय योजना का आधार डी टी लकड़वाला मॉडल था।
1980 में छठी पंचवर्षीय योजना में 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।
12 जुलाई 1982 को नाबार्ड का सूत्रपात्र किया गया।
वर्ष 1982 में एक्सिम बैंक का भी सूत्रपात्र हुआ।
> 7th Five Year Plan (सातवीं पंचवर्षीय योजना)
1985 से 1990 : सातवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत 1986 में डाक विभाग में स्पीडपोस्ट यान के विरुद्ध पोस्ट की व्यवस्था की शुरुआत की गई।
नई दिल्ली में 1986 में कापार्ट की स्थापना की गई।
वर्ष 1988 में सेबी का सूत्रपात्र हुआ।
सातवीं पंचवर्षीय योजना प्रोफ़ेसर राजकृष्णा ने हिंदू वृद्धि दर के रूप में वर्णन किया है।
सातवीं पंचवर्षीय योजना के समय ही वर्ष 1989 में जवाहर रोजगार योजना (JRY) तथा वर्ष 1989 में नेहरू रोजगार योजना का शुभारम्भ हुआ।
> Year Plans (वार्षिक योजना)
1990 से 1992 : इस समयावधि के दौरान पंचवर्षीय योजना लागू नहीं हुई, जिसका मुख्या कारण थे – राजनीतिक स्थायित्व और भुगतान संतुलन संकट
लघु उद्योगों के विकास के लिए 1990 में SIDBI (स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया) की शुरुआत हुई।
वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार (उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण) की घोषणा हुई।
> 8th Five Year Plan (आठवीं पंचवर्षीय योजना)
(1992 से 1997) : 8 वीं पंचवर्षीय योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य “मानव संसाधन का विकास” रहा।
वर्ष 1 जनवरी 1995 को भारत देश ने विश्व व्यापार संगठन में सदस्य के रूप में सदाशयता ग्रहण की।
शिक्षित बेरोजगारों के लिए वर्ष 1993 में स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना का शुभारम्भ हुआ।
> 9th Five Year Plan (9 वी पंचवर्षीय योजना)
(1997 से 2002) : “सामाजिक न्याय व असमानता के साथ आर्थिक समृद्धि” 9 वी पंचवर्षीय योजना का मूल लक्ष्य था।
इस योजना में चार क्षेत्रों पर जोर दिया गया था- रोजगार सृजन, जीवन स्तर, क्षेत्रीय संतुलन, आत्मनिर्भरता।
> 10th Five Year Plan ( दसवीं पंचवर्षीय योजना)
(2002 से 2007) : दसवीं पंचवर्षीय योजना के महत्वपूर्ण बिंदु हैं- सभी बच्चों को 2003 तक के स्कूलों में दाखिला दिलाना, साक्षरता दर को 2007 तक 75% लाना, आर्थिक समृद्धि का लक्ष्य 7.9% था, जबकि 7% प्रतिवर्ष प्राप्त हुई, 2007 तक वानिकीकरण को 25% तथा 2012 तक 33% पर लाना, गरीबी का अनुपात 2007 तक 21% लाना तथा 2012 तक 15 % लाना।
> 11th Five Year Plan (ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना)
(2007 से 2012) : “दृष्टिकोण तीव्र तीव्रता और अधिक समावेशी विकास या समाविष्ट आर्थिक वृद्धि” ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मूल लक्ष्य था। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के मूल उद्देश्य थे – जीडीपी वृद्धि दर को 9% पर लाना जबकि प्राप्ति 7.9 प्रतिशत हुई। कृषि क्षेत्र में औसत वृद्धि दर का लक्ष्य 4% प्रतिवर्ष रखा गया, जबकि 3.2 प्रतिशत की प्राप्ति हुई।
> 12th Five Year Plan (12वीं पंचवर्षीय योजना)
(2012 – 2017) : इस महत्वपूर्ण योजना का केंद्र बिंदु था – “तीव्र, संपोषणीय और अधिक समावेशी विकास”।
> 13th Five Year Plan (13वीं पंचवर्षीय योजना)
(2017 – 2032) : 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद 13वीं पंचवर्षीय योजना के स्थान पर नीति आयोग ने एक “ड्राफ्ट एक्शन प्लान” प्रस्तुत किया है। इस प्लान के अंतर्गत “15 वर्ष के लिए लॉन्ग टर्म विजन” डॉक्यूमेंट तैयार किया है।
>> पूरा पढें : 13th Five Year Plan in India in Hindi
FAQ’s – Five Year Plan in India in Hindi (प्रश्नोत्तरी)
Q 1: किस पंचवर्षीय योजना का संबंध परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित है?
Ans: चौथी
Q 2: आर्थिक विकास के 11 संकेतक किस पंचवर्षीय योजना में प्रस्तुत किए गए?
Ans: दसवीं पंचवर्षीय योजना
Q 3: किस पंचवर्षीय योजना का संबंध हैरोल्ड डोमर से है?
Ans: प्रथम पंचवर्षीय योजना
Q 4: किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य विषय तेज अधिक समावेशी और सतत विकास था?
Ans: 12वीं पंचवर्षीय योजना
Q 5: किस वर्ष अनवरत योजना का शुभारंभ हुआ?
Ans: 1 अप्रैल 1978
Five Year Plan in India in Hindi
Q 6: भारत में गठित राष्ट्रीय नियोजन समिति की अध्यक्षता किस व्यक्ति ने की गई थी?
Ans: पंडित जवाहरलाल नेहरू
Q 7: भारत देश में पंचवर्षीय योजना की अवधारणा को किसने सबसे पहले कार्यान्वित किया?
Ans: जवाहरलाल नेहरू
Q 8: किस पंचवर्षीय योजना के तहत कृषि तथा सिंचाई को प्राथमिकता दी गई?
Ans: पहली
Q 9: द्वितीय पंचवर्षीय योजना का सम्बन्ध किस मॉडल से है।
Ans: पी सी महालनोविस मॉडल
Q 10: किस योजना में कृषि उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि हुई थी?
Ans: तीसरी पंचवर्षीय योजना
Five Year Plan in India in Hindi
Q 11: द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मूल लक्ष्य क्या था ?
Ans: तीव्र औद्योगिकरण, भारी व आधारभूत उद्योग
Q 12: तीसरी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था?
Ans: आत्मनिर्भर व स्वतः स्फूर्तिवान बनाना
Q 13: किस पंचवर्षीय योजना में रुपए का पहली बार अवमूल्यन हुआ था?
Ans: तीसरी पंचवर्षीय योजना
Q 14: किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था खाद्य, काम और उत्पादकता था?
Ans: सातवीं पंचवर्षीय योजना
Q 15: किस योजना के समय हरित क्रांति का शुभारम्भ हुआ?
Ans: तीन वार्षिक योजना
Five Year Plan in India in Hindi
Q 16: किस पंचवर्षीय योजना के समय 14 वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण का कार्य किया गया?
Ans: 1969 में चौथी पंचवर्षीय योजना
Q 17: डी आर गाडगिल मॉडल पर आधारित कौन सी पंचवर्षीय योजना थी?
Ans: चौथी पंचवर्षीय योजना
Q 18: “गरीबी उन्मूलन के साथ आत्मनिर्भरता” किस पंचवर्षीय योजना का मूल लक्ष्य था?
Ans: पांचवीं
Q 19: भारतीय संविधान में आर्थिक नियोजन को किस सूची में रखा गया है?
Ans: समवर्ती सूची
Q 20: गाँधीवादी नीति का प्रयोग किस पंचवर्षीय योजना के समय किया गया था?
Ans: अनवरत योजना
Five Year Plan in India in Hindi
Q 21: किस पंचवर्षीय योजना को हिंदू वृद्धि दर के रूप में जाना जाता है?
Ans: सातवीं पंचवर्षीय योजना
Q 22: किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य “मानव संसाधन का विकास” रहा?
Ans: आठवीं
Q 23: किस पंचवर्षीय योजना में सार्वजनिक क्षेत्र की तुलना में निजी क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई?
Ans: सातवीं पंचवर्षीय योजना
Q 24: भारतीय योजना आयोग किस निकाय से संबंधित था?
Ans: गैर संवैधानिक निकाय
Q 25: किस पंचवर्षीय योजना द्वारा रोजगार सर्जन पर ध्यान दिया गया?
Ans: जनता सरकार
Five Year Plan in India in Hindi
Q 26: किस पंचवर्षीय योजना के समय नाबार्ड की स्थापना की है?
Ans: छठी पंचवर्षीय योजना
Q 27: किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक सुधार 991 प्रस्तुत किया गया था?
Ans: आठवीं पंचवर्षीय योजना
Q 28: कौन सी पंचवर्षीय योजना में कृषि वृद्धि दर भारत में सर्वाधिक रही?
Ans: चौथी पंचवर्षीय योजना
Q 29: किस पंचवर्षीय योजना में आयरन (स्टील) के उत्पादन को प्राथमिकता दी गई?
Ans: द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Q 30: भारत में लागू पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम स्वीकृति देने का अधिकार किसके पास है?
Ans: राष्ट्रीय विकास परिषद
Five Year Plan in India in Hindi
Q 31: सामाजिक न्याय के साथ समन्वित विकास किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था?
Ans: 9 वी पंचवर्षीय योजना
Q 32: किस वर्ष रोलिंग योजनाओं को शुरू किया गया था?
Ans: 1978-1983
Q 33: कौन सी पंचवर्षीय योजना गाडगिल मॉडल पर आधारित है?
Ans: चौथी पंचवर्षीय योजना
Q 34: किस वर्ष 20 सूत्री कार्यक्रम को शुरू किया गया ?
Ans: 1980
Q 35: किस व्यक्ति ने सबसे पहले गांधीवादी योजना की अवधारणा प्रस्तुत की?
Ans: एम एन रॉय
Five Year Plan in India in Hindi
Q 36: पहली तीन पंचवर्षीय योजनाओं के विकास के प्रमुख उद्देश्य क्या है?
Ans: राष्ट्रीय आय
Q 37: किस व्यक्ति को भारतीय योजना आयोग के जनक के रूप में जाना जाता है?
Ans: सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
Q 38: किस व्यक्ति ने पांचवी पंचवर्षीय योजना के प्रारूप को तैयार किया था?
Ans: डी पी धार
Q 39: आर्थिक नियोजन का क्या अर्थ है?
Ans: संसाधनों का आवंटन
Q 40: किस पंचवर्षीय योजना में से आगमनात्मक योजना का संबंध है?
Ans: आठवीं
Five Year Plan in India in Hindi
Q 41: किस व्यक्ति ने पहली योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया?
Ans: गुलजारी लाल नंदा
Q 42: राष्ट्रीय विकास परिषद में किसे शामिल किया जाता है?
Ans: राज्यों के मुख्यमंत्री तथा योजना आयोग के सदस्यों को
Q 43: किस पंचवर्षीय योजना में जवाहर रोजगार योजना को प्रारंभ किया गया?
Ans: सातवीं पंचवर्षीय योजना
Q 44: आर्थिक योजना किस प्रकार की अर्थव्यवस्था की व्यवस्था विशेषता है?
Ans: समाजवादी अर्थव्यवस्था
Q 45: किस पंचवर्षीय योजना उच्च वृद्धि दर को निरूपित करता है?
Ans: ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना 2007 से 2012
Five Year Plan in India in Hindi
Q 46: किस पंचवर्षीय योजना में भारत विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बना?
Ans: 1 जनवरी 1995
Q 47: भारत में किस पंचवर्षीय योजना में कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही?
Ans: चौथी
Q 48: कौन सी पंचवर्षीय योजना में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया?
Ans: चौथी
Q 49: किस पंचवर्षीय योजना में सरकार ने ‘ट्रिकल – डाउन’ थ्योरी का प्रयोग किया था?
Ans: पहली, दूसरी व तीसरी पंचवर्षीय योजना
Q 50: भारत ने किस देश से पंचवर्षीय योजना की अवधारणा को अपनाया है?
Ans: रूस