15 October 2022 Current Affairs in Hindi PDF के महत्वपूर्ण Daily Current Affairs के प्रश्नों का संग्रह। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, अन्य।
15 October 2022 Current Affairs in Hindi (15 अक्टूबर करंट अफेयर्स)
नमस्कार दोस्तों, “JobExamHub” में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आजकल Daily Current Affairs का महत्व सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत बढ़ चुका है। अतः इसी बात को ध्यान में रखते हुए “JobExamHub” Website पर free में Current Affairs pdf के साथ प्रदान किया हैं।
करेंट अफेयर्स के इस अंक में सभी अति महत्वपर्ण प्रश्नों को शामिल करने की पूरी कोशिश की गई है। जिससे परीक्षार्थियों को परेशान ना होना पड़े, उन्हें सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर एक स्थान पर ही मिल सकें। उम्मीद करता हूँ कि परीक्षार्थियों को करेंट अफेयर्स में सर्वाधिक अंक लाने में पूरी मदद मिलेगी।
आपके लिए ‘Daily Current Affairs’ की PDF को इस पोस्ट में प्रदान किया गया है। जिसे पढ़ने में आपको बहुत रूचि होगी। Exam से सम्बन्धीत महत्वपूर्ण Current Affairs को Daily Update किया जाता है।
तो आप सभी पाठकों से विनम्र निवेदन है कि महत्वपूर्ण Daily Current Affairs की pdf का नोटिफिकेशन पाने के लिए Website को Subscribe करना न भूलें। सबसे पहले करंट अफेयर्स पाने के लिए, लेटेस्ट जॉब रिक्रूटमेंट की जानकारी के लिए “JobExamHub” वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
तो आप सभी पाठकों से विनम्र निवेदन है कि महत्वपूर्ण Daily Current Affairs की pdf का नोटिफिकेशन पाने के लिए Website को Subscribe करना न भूलें। सबसे पहले करंट अफेयर्स पाने के लिए, लेटेस्ट जॉब रिक्रूटमेंट की जानकारी के लिए “JobExamHub” वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

> हथियार प्रणाली शाखा को मंजूरी
प्रश्न 1 : किस सिस्टम प्रणाली को पहली बार भारतीय वायु सेना ने मंजूरी दी है?
उत्तर : हथियार प्रणाली शाखा
> IBSAMAR का सातवां संस्करण
प्रश्न 2 : IBSAMAR सातवें संस्करण के अभ्यास में किस इंडियन नेवी शिप ने भाग लिया है?
उत्तर : आईएनएस तरकश
> इथेनॉल सब्सिडी योजना
प्रश्न 3 : इथेनॉल सब्सिडी योजना को बढ़ाने की केंद्र सरकार ने कितनी समय सीमा कर दी है?
उत्तर : मार्च 2023
> गूगल प्ले पॉइंट कार्यक्रम
प्रश्न 4: गूगल प्ले पॉइंट कार्यक्रम को किस देश द्वारा लांच किया गया है?
उत्तर : भारत
> भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नए सीईओ
प्रश्न 5: भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नए सीईओ के रूप में किस व्यक्ति को नियुक्त किया गया है?
उत्तर : विनायक गोडसे
> डोपिंग के आरोप में 3 वर्ष का प्रतिबंध
प्रश्न 6: डोपिंग के आरोप में 3 वर्ष का प्रतिबंध किस भारतीय महिला पर डिस्क थ्रो में लगाया गया है?
उत्तर : कमलप्रीत कौर
> सरकार का ई कॉमर्स प्रोजेक्ट
प्रश्न 7: सरकार के ई कॉमर्स प्रोजेक्ट में किस कंपनी ने 5.6 प्रतिशत का अधिग्रहण किया है?
उत्तर : एन एस डी एल
> अंतरराष्ट्रीय मानक दिवस
प्रश्न 8 : विश्व भर में किस दिन अंतरराष्ट्रीय मानक दिवस मनाया गया?
उत्तर : 14 अक्टूबर
> सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द
प्रश्न 9: हाल ही में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस भारतीय रिजर्व बैंक ने रद्द कर दिया है?
उत्तर : सेवा सहकारी बैंक
> फीफा अंडर-17 का महिला विश्वकप
प्रश्न 10 : फीफा अंडर-17 का महिला विश्वकप भारत के किस राज्य में प्रारंभ हुआ है?
उत्तर : ओड़िशा
> वाड़ा एथलीट जैविक पासपोर्ट संगोष्ठी – 2022
प्रश्न 11: “वाड़ा एथलीट जैविक पासपोर्ट संगोष्ठी – 2022” का शुभारंभ अनुराग ठाकुर ने कहां पर किया है?
उत्तर : नई दिल्ली
> सौर वेधशाला कुआंफू -1
प्रश्न 12: सौर वेधशाला कुआंफू -1 को किस देश ने सफलतापूर्वक पहली बार लॉन्च किया है?
उत्तर : चीन
> साल्ट परियोजना के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण
प्रश्न 13 : साल्ट परियोजना के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण वर्ल्ड बैंक ने किस राज्य को दिया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश
> राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का निदेशक नियुक्त
प्रश्न 14: हाल ही में मृणालिनी श्रीवास्तव को किस प्राधिकरण का निदेशक नियुक्त किया गया है?
उत्तर : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
> सीआरआई इंटेक्स रिपोर्ट
प्रश्न 15 : किस देश को हाल ही में जारी सीआरआई इंटेक्स रिपोर्ट में शीर्ष स्थान दिया गया है?
उत्तर : नॉर्वे
> भारत का पहला स्लेंडर लॉरेस अभ्यारण
प्रश्न 16: भारत का पहला स्लेंडर लॉरेस अभ्यारण को किस राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है?
उत्तर : तमिलनाडु
> 1 दिन के लिए भारत में यूके की उच्चायुक्त नियुक्त
प्रश्न 17: हाल ही में किसे 1 दिन के लिए भारत में यूके की उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर : जागृति यादव
> आई एस एस एफ वर्ल्ड चैंपियनशिप
प्रश्न 18 : भारत को आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप शॉट गन में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर : पांचवा
> जापान टेनिस – 2022
प्रश्न 19 : पुरुष एकल का जापान टेनिस – 2022 का खिताब किस व्यक्ति को प्राप्त हुआ है?
उत्तर : टेलर फ्रिट्ज
> चाड के प्रधानमंत्री का इस्तीफा
प्रश्न 20: हाल ही में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अल्बर्ट पाहिमी पांडेके किस देश से संबंधित हैं?
उत्तर : चाड
Frequently Asked Questions
उत्तर : विनायक गोडसे
उत्तर : मुंबई हवाई अड्डा
उत्तर : न्यू जर्सी अटलांटिक शहर (अमेरिका)
उत्तर : ए एन गोपाल कृष्णन
अतः उम्मीद करता हूँ, की आपको 15 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स (15 October 2022 Current Affairs in Hindi) में परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी।